विद्यादायिनी मां सरस्वती की बसंत पंचमी में करे मंत्र जाप से पूजा, जाने यहां
मां सरस्वती के जन्मदिवस के रूप में हम बसंत पंचमी मनाते हैं। मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उनकी आराधना राशि अनुसार करें। ज्ञान, बुद्धि और विवेक प्रदान करने वाली मां सरस्वती की कृपा मिलने पर व्यक्ति जीवन में सभी सुखों का भोग करता है।
ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद मनोज तिवारी ने राशि के मुताबिक जातकों को मां सरस्वती की पूजा के दौरान अलग-अलग मंत्रों का जाप करने मार्गदर्शन किया है। आगामी 16 फरवरी को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा।
मेष – ॐ शारदैय नमः
वृषभ – ॐ अनुराधाय नमः
मिथुन – ॐ ज्ञानदायिनी नमः
कर्क – ॐ पुस्तकधारिणी नमः
सिंह- ॐ भयहारिणी नमः
कन्या- ॐ मातृरूपेण नमः
तुला- ॐ सरस्वते नमः
वृश्चिक-ॐ विद्यारूपेण नमः
धनु – ॐ मंत्ररूपेण नमः
मकर – ॐ हंसवाहिनी नमः
कुंभ – ॐ जीवनदायिनी नमः
मीन – ॐ बह्म ज्ञायिनी नमः
विशेष – बसंत पंचमी पर इस विशेष मंत्र की माला करने से अनन्य फल की प्राप्ति होती है।