मारवाड़ी ब्राम्हण समाज की महिलाएं पहुंची कल्याण कुंज वृद्धाश्रम, मनाया महिला दिवस
मारवाड़ी ब्राह्मण महिला समिति की महिलाओं ने कल्याण कुंज वृद्धाश्रम में महिला दिवस मनाया । समिति की सचिव कोमल शर्मा ने बताया कि आश्रम में जाना और वहां के लोगो से मिलना अपने आप में एक अलग अनुभूति है । समिति की ओर से स्वल्पाहार व फल का वितरण किया गया ।
साथ में वहां की महिला सदस्यों को समिति की ओर से साड़िया भेंट की गई । वृद्धाश्रम में रह रहे लोगो से मिलने पर समिति के सदस्यों ने अनुभव किया कि सभी लोगो में इस बारे में जागरूकता लाने की आवश्यकता है कि हम अपने परिवार के बुजुर्गों की बहुत अच्छी तरह देखभाल करें और दूसरों को भी प्रेरित करे, ताकि किसी भी वृद्ध जन को इस तरह वृद्धाश्रम में न आना पड़े।
इस अवसर पर कोमल शर्मा सहित सीता शर्मा, सपना शर्मा, ललिता शर्मा, दुर्गा शर्मा, कविता शर्मा, अंजू चतुर्वेदी, अरुना शर्मा, बुलबुल शर्मा, आशा शर्मा,एकता शर्मा, पिंकी शर्मा आदि उपस्थित रहे