बिलासपुर. विगत दिनों वसण शाह दरबार उल्हासनगर के गद्दीशीन संत परम श्रद्धेय संत परमानंद जी जज्ञासी इस संसार की जीवन यात्रा पूरी कर देवलोक में पधार गए जिससे कि उनके अनुयाई एवं संत समाज में शोक की लहर छाई है इस दौरान छत्तीसगढ़ की संत समाज की संस्था छत्तीसगढ़ सिंधी साधु समाज बिलासपुर इकाई द्वारा साईं जी के पगड़ी रस्म पर स्थानीय वरिया राम दरबार गोंणपारा में साईं जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित दी गई |
संस्था के बिलासपुर संभाग प्रमुख भाई साहब जगदीश जज्ञासी ने बताया की वसणशाह दरबार के शिष्य देश के साथ साथ विदेशों में भी निवासरत हैं एवं सांई के प्रति अटूट आस्था है. दरबार में प्रतिदिन अनुसार नित्य नेम पूजा आरती के बाद अरदास की गई | तत्पश्चात मौन धारण कर साईं जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई| श्रद्धांजलि के इस कार्यक्रम में नगर के सिंधी संत समाज के भाई साहब अमर वाधवानी, ग्वाल दास उदासी, अमरलाल रुपाणी, चंद्र जज्ञासी,संतोष कुमार ठकुर, ज्ञानचंद वाधवानी, के अलावा अन्य श्रद्धालुगण
उपस्थित थे|