श्री सच खंड धाम उदासीन आश्रम रीवा में 25 मई को परम् पूज्य संत शिरोमणी सतिगुरू बाबा सुन्दरदास साहिब जी का वर्सी महोत्सव महंत स्वामी कमलदास उदासी जी के सांनिध्य में कोरोना काल होने के कारण साधारण रुप से मनाया गया। जिसमें सुबह श्री सुखमनी साहिब जी पाठ के पश्चात जगद्गुरु श्रीचंद्र भगवान जी के मात्रा साहिब का पाठ किया गया।
तत्पश्चात गुरु साहिब की एवं बाबा जी आरती, अनंद साहिब के पश्चात महंत स्वामी कमलदास उदासी जी के द्वारा पूरे विश्व कल्याण हेतु बाबाजी को अरदास की गई। आई हुई इस महामारी को जल्द से जल्द पूर्णतः दूर करके सबको पूर्णतः स्वस्थ लाभ हो और पूरे विश्व के साथ-साथ सब के घर परिवार में खुशहाली आऐ, सबका भला हो। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया और शाम हर वर्ष की तरह दरिद्र नारायण को भंडारा प्रसाद वितरण किया गया। इस शुभ अवसर पर ये सम्पूर्ण कार्यक्रम संतों की महान असीम कृपा से सुख से सम्पूर्ण हुआ।