बाबा तुलसीदास गणेश उत्सव समिति के द्वारा एक शाम भगवान गणेश जी के नाम भक्ति संगीत मय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 10:00 बजे भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति पर फूल माला पहना कर दी प्रज्वलित करके की गई। कार्यक्रम में कुंदन म्यूजिकल पार्टी के द्वारा शानदार भक्ति भरे भजनों की प्रस्तुति दी गई। बीच-बीच में भगवान श्री गणेश जी की महिमा भी बताते रहे।
अपनी मधुर आवाज में सिंधी व भक्ति भरे भजन गाए। राम आया श्याम आया गायों का गोपाल आया…, देवा हो देवा गणपति देवा स्वामी तुमसे बढ़कर कौन आज भक्तजनों में हमसे बढ़कर कौन…, जिए महंजी सिंध मा त घोरिया पहनजी जिंद लाल झूले लाल झूले लाल…, जिसको है भगवान झूलेलाल से प्यार वह हाथ ऊपर पर करें…, प्रभु आपकी कृपा से सब काम हो रहा है करते तुम हो कन्हैया नाम मेरा हो रहा है…, ऐसे कई भक्ति भरे भजन गाय। जिसे सुनकर उपस्थित भक्तजन झूम उठे।
कार्यक्रम के आखिर में अरदास की गई पल्लो पाया गया विश्व कल्याण के लिए भगवान गणेश जी से प्रार्थना की गई। सभी के घरों में सुख शांति रहे धन दौलत की बरकत रहे
आखिर में प्रसाद वितरण किया गया। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा तुलसीदास गणेश उत्सव समिति के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा । जिनमें प्रमुख हैं
मां कलावती दुसेजा, शीला, यशोदा सिदारा, मोनिका सिदारा, लक्ष्मी वाधवानी, उषा गोदवानी, भारती, रेखा, पुष्पा, संध्या, लक्ष्मी, मुस्कान सिदारा, कोमल, भावना, किरण, कृपा सिदारा, हर्षा सचदेव, सीमा, दीपा, वर्षा,विजय, गोविंद दुसेजा, सुमित सिदारा, ब्रहमा, महेश, डब्बू, लव, सिदारा, सोनू, हरीश, गोतम, अमृत सिदारा, जय वाधवानी, दीपक बंटी सचदेव, गौरव, रवि, जगदीश, नरेश, लक्ष्मण, सिदारा व अन्य सभी लोगों का सहयोग रहा।