महामारी स्वच्छता पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
बिलासपुर.नेहरू युवा केंद्र संगठन बिलासपुर एवं यूनिसेफ के सहयोग से आज ग्रामीण पंचायत प्रशिक्षण केंद्र में महामारी स्वच्छता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
जिसमें बिलासपुर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों से युवा मंडलों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम जिला युवा समन्वयक राहुल सैनी की अध्यक्षता मंत किया गया
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ.श्वेता चेतानी एवं अंकिता पाण्डेय इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। महामारी के बारे में स्वच्छता और सुरक्षा के लिए बहुत सारे बात बताए गए
जिसमें पीरियडस के बारे में बात करने से न केवल गांव में बल्कि शहरों में भी बहुत महिलाएं भी झिझक को दूर करने और पीरियड के दौरान स्वच्छता बनाए रखने की जरूरत को बताया गया
पीरियड के दौरान होने वाले मिथकों को उसके बारे में भी बताया गया जो ज्यादातर अंधविश्वास पर बने होते हैं ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दीनदयाल साहू, रविन्द्र खांडे, धनेश रजक, शोभा खांडे, ममता सोनवानी, विनीता अनन्त, दुर्गेश साहू, आकांशा ड्रीष्टल्ले आदि उपस्थित रहे