हाई टेक आदर्श पुज्य सिन्धी पंचायत जुना बिलासपुर की कार्यकारणी सभा मे कल 24 जून को 31 मार्च को अपना कार्यकाल पूर्ण कर चुके अध्यक्ष नन्दलाल पुरी को शाल श्रीफ़ल मोमेन्टो प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और ससम्मान बिदाई दी गई ।
और नये कार्यकाल हेतु नये अध्यक्ष श्री श्यामलाल हरियानी सचिव गुरबक्श जसवानी कोषाध्यक्ष सुरेश टहिल्यानी ने अपना कार्यभार संभाला ।
इस शुभ अवसर पर पूर्व अध्यक्ष द्वारा नये अध्यक्ष को बधाई दी भविष्य में समाज हेतु जब भी आवश्यकता हो हमेशा तत्पर रहेंगें और सभी का आभार व्यक्त किया।
इस सभा मे संरक्षक मोहन लाल चंदवानी,जगदीश प्रितवानी,पुरषोत्तम हरिरामानी,श्रीचंद टहिल्यानी,गोवर्धन मोटवानी, प्रेमचंद गंगवानी, आंनद लालवानी, धनराज भक्तानी, मनोहर आहूजा, अर्जुन भारवानी,चंदू मोटवानी, अनिल परसवानी,राकेश चौधरी,राजेश माखीजा, ग्वालू पाहुजा,विजय दुसेजा, विनोद लालचंदानी,खेमचंद पुरी, कन्हैया मोटवानी,हीरालाल सिदारा राजेश मोटवानी,सन्तोष भगतानी,और भी पंचायत के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।