बिलासपुर.प्रधानमंत्री द्वारा सपनो का भारत बनाने हेतुए समर्पित संगठन राष्ट्रसृजन अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ रत्न से विभूषित साहित्यकार एवं समाज सेविका मनोरमा अग्रवाल बिलासपुर को कोरोना कर्मवीर राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है।
उल्लेखनीय है कि मनोरमा अग्रवाल ने कोरोना काल मे बिना किसी प्रचार के विकलांगों एवं गरीबों को निशुल्क मास्क और अन्न-दान करके सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्य किया है।
इनकी दो साहित्यिक कृतियां भी प्रकाशित हो चुकी है साथ ही साहित्य – साधना के लिए प्रयाग से डा.हरिवंश राय बच्चन साहित्य सम्मान एवं बिलासपुर से आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय सम्मान पाकर न्यायधानी का मान बढ़ाया है।