आज दिनांक 3 दिसंबर को विश्व मानसिक विकलांग दिवस के अवसर पर लायंस क्लब उत्कर्ष द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संपन्न कराए गए।
सर्वप्रथम उन्होंने विभिन्न गांव से आए हुए दिव्यांगों को वैशाखी व 2 व्हील चेयर प्रदान की सयह ग्राम लखराम परसदा और सिंघरि से आए हुए विकलांग थे।
इसके साथ ही साथ घरौंदा पुनर्वास केंद्र में राष्ट्र एक क्विंटल चावल व वहां रहने वाले सभी दिव्यांग बच्चों को 50 स्वेटर प्रदान किए ।
स्वेटर पाकर वहां के बच्चे बहुत ही खुश हुए स क्लब उत्कर्ष हमेशा से ही विकलांगता के क्षेत्र में कार्य करता आया है हर वर्ष वह 17 से 18 प्रथम पैरों का प्रत्यारोपण अपने क्लब के माध्यम से करवाता आ रहा है।
इस वर्ष भी उनके द्वारा कोविड को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसके अंतर्गत स अवसर पर जॉन चेयर पर्सन डॉ शकुंतला जीतपुरेए क्लब अध्यक्ष ण्आराधना तोड़े सुधा मारदाए लायंस क्लब सचिव डॉ रश्मि जितपुरे ,गणेश्वरी पात्रे,कुसुम सोमानी उपस्थित रहे ।