वर्ष 2020 के अंतिम माह दिसंबर के व्रत व त्योहार के विषय में जाने, यहां
वर्ष 2020 समापन की ओर है। इस साल का अंतिम माह दिसंबर है। इस लेख के माध्यम से हम दिसंबर माह में आने वाले व्रत-त्योहार की जानकारी देंगे। इस माह में पड़ने वाले व्रत-त्योहार के अलावा जयंती व खास तिथियों को विस्तार से जानकारी ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद मनोज तिवारी के माध्यम से दे रहे है।
1 दिसंबर मंगलवार-एड्स दिवस
3 दिसंबर गुरुवार-संकष्टी चतुर्थी, किसान दिवस, विश्व विकलांग दिवस, डाॅ.राजेन्द्र प्रसाद जयंती
6 दिसंबर-डाॅक्टर बाबा साहेब अंबेडकर पुण्यतिथि
7 दिसंबर-झंडा दिवस
10 दिसंबर-मानव अधिकार दिवस
11 दिसंबर शुक्रवार-उत्पन्ना एकादशी
12 दिसंबर शनिवार-प्रदोष व्रत
13 दिसंबर रविवार-मासिक शिवरात्रि
14 दिसंबर सोमवार-मार्गशीर्ष अमावस्या, संत ज्ञानेश्वर पुण्यतिथि, ऊर्जा संरक्षण दिवस
15 दिसंबर मंगलवार-धनु संक्रांति, सरदार वल्लभभाई पटेल पुण्यतिथि
👌👌👌👌