कोरोना डाल रही चैत्र नवरात्रि में विघ्न, डोंगरगढ़ मां बम्बलेश्वरी मंदिर में नहीं लगेगा मेला
राजनांदगांव-कोरोना लगातार बढ़ रही है। जिसके कारण हर त्योहार कोरोना के भेंट चढ़ रहा है। अब हिन्दू नववर्ष में चैत्र नवरात्रि पर भी इसका कहर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के पहाड़ों वाली माता मां बम्बलेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में आयोजन नहीं होंगे।
मंदिर परिसर में भव्य मेला लगता था जो इस वर्ष भी नहीं लगेगा। इसके साथ ही मां के भक्त इस वर्ष भी मां के दर्शन नवरात्रि में नहीं कर पाएंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी टोपेश्वर वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। अनुविभागीय दंडाधिकारी डोंगरगढ़ अविनाश भोई ने स्टेशन प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे डोंगरगढ़ को चैत्र नवरात्रि 2021 के लिए अतिरिक्त कोच, अतिरिक्त स्टापेज या अतिरिक्त ट्रेन डोंगरगढ़ के लिए संचालित नहीं करने के लिए पत्र लिखा है। उल्लेखनीय है कि डोंगरगढ़ में 500 से अधिक कोरोना पाॅजीटिव केस है।