अंतरराष्ट्रीय संगठन डिस्ट्रिक्ट 3233सी ने कराया शपथ ग्रहण समारोह
लायन क्लब बिलासपुर स्माइल स्पान्स के द्वारा लियो क्लब बिलासपुर स्माइल लिंगियाडीह हाई स्कूल में 20 लियो बच्चों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ ।
जिसमे चार्टर अध्यक्ष लियो अश्वनी वर्मा,चार्टर सचिव लियो शिवानी कुशवाहा, कोषाध्यक्ष लियो सानिया कंवर है इस अवसर पर क्लब फाउंडर लायन रीता राजगीर ने बच्चों को लियो क्लब के पिन का महत्व बताया ।
लियो एडवाइजर लायन सुरभि राजगीर ने बच्चों को क्लब की एक्टिविटी से अवगत कराया।
रीजन चेयरपर्सन नितिन सलुजा ने लियो क्लब का शपत ग्रहण कराया इतिहास महत्व व इसका उद्देश्य जीवन मे आगे बढ़कर सेवा देना है बताया उनके द्वारा जरूरत मंद बच्चों को कंबल वितरण किया गया
वहाँ की प्रिंसिपल गायत्री तिवारी मैडम को उपहार दिया गया अपने स्कूल में लियो क्लब खोलने और बच्चों को सहयोग देने के लिए वहाँ के सभी स्टाफ का पूरा सहयोग रहा
अंत मे अध्यक्ष लायन सुषमा तम्बोली के द्वारा सब को शुभकामना बधाई दी गई। सचिव लक्ष्मी बृजवासी के द्वारा मार्क्स वितरण किया गया।
पी आर ओ एकता मलिक के द्वारा वहाँ के बच्चों को बिस्कुट बाटा गया ।वहाँ उपस्थित सदस्य सरला दुबे ,मंजू सिंह ,रंजना तिवारी, प्रतिभा श्रीवास्तव, लीना कौशिक थे।