संस्था फाइट अगेंस्ट इंजस्टिस ने बुजुर्गो और अनाथ बच्चों के साथ मिलकर किया नए साल स्वागत
नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है और पुराने साल की यादों को लोग अलविदा कहकर नए साल का स्वागत करते है।
नए साल को लोग अपने अपने अंदाज में सेलिब्रेट करते है । नाइट पार्टी , पिकनिक , जैसे कार्यक्रम का आयोजन कर लोग इसे सेलिब्रेट करते है , लेकिन बिलासपुर की संस्था फाइट अगेंस्ट इंजस्टिस ने एक अलग अंदाज़ में नए साल का स्वागत किया
और पुराने साल को अलविदा किया संस्था के सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि नए साल का सेलिब्रेशन हम अपने बुजुर्गो और अनाथ बच्चो के साथ मनाएंगे । फिर संस्था ने कल्याण कुंज वृद्धाश्रम में एक छोटा सा कार्यक्रम रखा ।
जिसमे डांस, शायरी आदि का आयोजन किया गया। जिसके बाद संस्था सेवा भर्ती अनाथ आश्रम के बच्चो के पास गए और अपना कार्यक्रम पूरा किया।
इस कार्यक्रम मे संस्था के शाहरुख अली , मोहम्मद नजीम , रमीज अली , शादेका अली , सोनू महरोलीय ,साबिर हुसैन , स्वाति सूर्यवंशी , उमर अली ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया