श्री सिंधु अमरधाम आश्रम झूलेलाल मंदिर श्री झूलेलाल नगर चकरभाटा कैम्प में संत साई लाल दास जी के सानिध्य में निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम के आरम्भ में भगवान झूलेलाल साई की प्रतिमा के सम्मुख साई लालदास एवं उपस्थित चिकित्सकों द्वारा दीप प्रज्वलन कर सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की जिसमें बॉम्बे हॉस्पिटल मुंबई के प्रख्यात इस्पाइन सर्जन डॉ. विशाल कुंदनानी,डॉ. साई राउत, डॉ. अमिया रांगनेकर ,डॉ. अमित चुघ, उदर एवं लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश बापू, डॉ. वैभव सोमानी, बिलासपुर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. दीपक मेघानी,बॉम्बे हॉस्पिटल के प्रख्यात अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश देवनानी,रायपुर के डॉ. प्रीतम अग्रवाल, बिलासपुर के वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. बी. एल्,लालचंदानी ,बॉम्बे हॉस्पिटल की नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. नीपा वी.,रायपुर से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत आडवाणी ,डॉ. किशोर आहूजा,डॉ. सीमा आडवाणी, बिलासपुर से एकता patholab के डॉ सुरेश गिदवानी ,एकता कलवानी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक कलवानी,दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजलि मंगतानी,अंकिता गिदवानी,फिजीयों डॉ. निकिता भोजवानी ने अपनी सेवाएं प्रदान की l इस शिविर में 1286 लोगो ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया
इस अवसर पर
वैक्सीन शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 90 लोगों ने वैक्सीन लगवाई ।
आज के इस सफल स्वास्थ्य शिविर आयोजन में बड़ी संख्या में जरूरतमंद बीमार लोग दूर-दूर से मंदिर पहुंचे। इस शिविर का लाभ लिया। शिविर उपरांत चिकित्सकों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मिलित हुए। डॉक्टरों का शाल पहनाकर श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर
सम्मान किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा श्री झूलेलाल मंदिर मैं ऐसे कई आयोजन होते हैं जिसमें जरूरतमंद लोगों को लाभ मिले धन्यवाद के पात्र हैं वह डॉक्टर जो अपना कीमती समय निकालकर मुंबई से यहां आए हैं वह अपनी सेवाएं दी।
संत लाल साई जी ने रामायण की एक घटना का वर्णन करते हुए बताया कि धरती पर अगर कोई भगवान है तो वह है डाक्टर। डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है और आप सभी लोग इस करोना काल में भी अपनी दिन रात मेहनत करके सेवाएं दी, और इतनी दूर से इस छोटे-से नगर में आकर आपने सेवाएं दी उनके लिए हम आपके आभारी हैं।
कार्यक्रम के आखिर में इस पूरे आयोजन को जिन लोगों ने सफल बनाया वह अपना सहयोग दिया उन लोगों का भी संत लाल साई जी के द्वारा शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। धरमलाल कौशिक जी का भी साई जी के द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया। पत्रकार फोटोग्राफर विजय दुसेजा को भी शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में विशेष रूप से पुज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष प्रकाश जैसवानी,डॉ रमेश कलवानी ,राजा जैसवानी,कालू मलघानी ,गुरुमुखदास आहूजा, संजय गुरुवानी,नरेश मंगतानी ,हरीश मंगवार्नी , सान्दीपनि अकादमी, मस्तूरी, बाबा गुरमुखदास सेवा समिति चकरभाटा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, भिलाई, गोंदिया सभी सेवादारों का भी सहयोग रहा। संत निरंकारी मिशन, राधा स्वामी सत्संग, सिंध यूथ क्लब, सिंधी महिला मंडल, सखी सहेली ग्रुप का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।