हिन्दू तीज त्योहारों में मिल बांट खुशियां मनाने व दान करने की विशिष्ट परम्परा रही है इसी परम्परा को दृष्टिगत करते हुए समाजिक संस्था हंगर फ्री बिलासपुर जो की विगत दो वर्षो से जरूरत मंद व्यक्तियों को प्रतिदिन निःशुल्क भोजन सेवा दे रही है
इसी संस्था के साथियों द्वारा आज वसंत पंचमी के अवसर पर रेलवे स्टेशन के पास मरी माई मंदिर रोड पर स्थित कुष्ठ रोगियों की बस्ती में जाकर वहां के निवासियों को फल फ्रूट,
मिष्ठान आदि का वितरण कर मां सरस्वती से कर आराधना कर सबके लिए मंगल कामना की गई । इस अवसर पर संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी, माधव मजूमदार, ओंकार नाथ शर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।