हाई टेक पंचायत द्वारा उड़नताल में लिया पिकनिक का आनंद
बिलासपुर. 31 जनवरी को जुना बिलासपुर की हाई टेक आदर्श पुज्य सिन्धी पंचायत द्वारा पुरी टीम के साथ पारिवारिक पिकनिक का आयोजन किया। जो कि ताला गांव होते हुए दगोरी शिवनाथ नदी के तट पर उड़नताल फार्म हाउस में बच्चों महिलाओं और पंचायत के सदस्यों ने हाउजी, कुर्सी दौड़ और भी मनोरंजक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
विजेताओं को पुरुस्कार भी दिया गया। इस अवसर पर सभी लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ पिकनिक का आनंद लिया। बच्चों एवम महिलाओं ने आग्रह किया कि जल्द से जल्द फिर ऐसी ही पिकनिक मनाने के लिए एक नया स्थान तलाश करें और हमे फिर से आनन्दित करें।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष नंदलाल पुरी, संरक्षक मोहनलाल चंदवानी, विशेष सहयोग गोवर्धन दास मोटवानी, ग्वालू पाहुजा, श्याम हरियानी, राजेश माखीजा, राकेश चौधरी, कन्हैया लाल चंदू मोटवानी,जगदीश प्रितवानी, चंदूलाल जंकयानी, गोविन्द, बबलू, मनोहर आहूजा, रूपेश चेतानी, किशन माखीजा सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे।