अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को एनएसएस द्वारा गुलाल भेंट
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा राखी एवं दीपावली के दिए सिखाए जाते हैं इसी आत्मनिर्भरता की ओर एक और कदम को बढ़ाते हुए, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी होली के त्यौहार पर बालिका गृह सरकंडा बिलासपुर के द्वारा बनाए गए
पूर्ण सुरक्षित एवं शुद्ध प्राकृतिक सुगंधित रंग-बिरंगे गुलाल का प्रचार-प्रसार अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबद्ध पी.एन.एस महाविद्यालय की इकाई द्वारा किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ सुधीर शर्मा,
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ.मनोज सिन्हा, जिला संगठक डॉ.संजय तिवारी ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एस.के शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी मोना केवट द्वारा गुलाल भेंट स्वरूप स्वीकार कर बालिकाओं का उत्साह वर्धन कर आर्थिक स्वालंबन के कार्य को निरंतर करने की सलाह देते हुए कार्यों की सराहना की।