गौ माता के भोजन की व्यवस्था फिर से शुरु की गौ क्रांति मंच ने
पिछले वर्ष 46 दिन लॉक डॉउन में गौमाता को भोजन व्यवस्था भारतीय गौकांति मंच के तत्वावधान में हुआ इस बार एक बार फिर से इस मुश्किल स्थिति पर इस सेवा कार्य को आरम्भ किया है ।
गौ क्रांति मंच के विपुल शर्मा ने बताया कि गौ माता को भोजन उपलब्ध कराने में सहयोग करने वाले सभी मित्रो को नमन साधुवाद । सभी से निवेदन है आप अपने घरों के आसपास किसी गौ वंश व अन्य जीवों को भूखा ना रहने दे उनके भोजन पानी की व्यवस्था करवाये।
जन जागरण का कार्य बहुत तेज गति से हुआ है। विपुल शर्मा ने बताया कि हमने देखा है कि हमारी समिति की पोस्ट से प्रेरित होकर बहुत सारे लोगों ने इस कार्य को किया है इसके लिए उन सभी के श्री चरणों मे वन्दन है।