सुभाषचंद्र बोस की जयंती सरकण्डा में 23 को मनाएगी फ्रेण्ड्स यूथ एसोसिएशन
बिलासपुर.फ्रेण्ड्स यूथ एसोसिएशन की ओर से सरकण्डा स्थित सुभाष चैक में 23 जनवरी को सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई जाएगी। इस वर्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 124वीं जयंती मनाई जाएगी। जिसकी तैयारी फ्रेण्ड्स यूथ ऐसासिएशन के सदस्य जोर-शोर से कर रहे है।
कार्यक्रम के संयोजक डाॅ.शंकर यादव ने बताया कि नगर निगम प्रशासन के पूर्व में ही सफाई की व्यवस्था और प्रतिमा के धुलाई व सौंदर्यीकरण के लिए पत्र दिया जा चुका है। कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से शुरू होगी। जिसमें अतिथि सांसद अरूण साव, विधायक शैलेष पांडे, रजनीश सिंह, अरूण सिंह चैहान पहुंचेंगे।
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक हुई जिसमें डाॅ.शंकर यादव, सिकंदर बादशाह, प्रकाश भोंसले, राघवेन्द्र पांडे, प्रकाश पांडे, रीता मजुमदार, वरूण शर्मा, ओम शर्मा, योगेश राजपूत, यदुराज सिंह यादव, आशतोष शर्मा, शिवांगी सिंह यादव, श्रुति शर्मा, नेहा राजपूत, श्रुति तिवारी, आन्या शर्मा, रिया पांडे सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।