प्रसिद्ध ज्योतिष उद्धव श्याम केसरी का निधन, देते थे निःशुल्क सेवा
बिलासपुर के प्रसिद्ध ज्योतिष उद्धव श्याम केसरी का निधन हो गया। वे केसरी पाइप के संचालक थे साथ ही ज्योतिष के तौर पर लोगों को निःशुल्क सेवा देते थे। वे 76 वर्ष के थे। कोरोना से भी पीड़ित थे।
वे स्वर्गीय राघवकांत केसरी और चित्रकांत केसरी के पिता थे। उनकी पत्नी सोना केसरी का भी निधन विगत 28 अप्रैल को हो गया था। स्वर्गीय उद्धव केसरी ने कई पुरस्कार ज्योतिषशास्त्र के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्राप्त किया था।
उन्होंने 1 लाख से अधिक लोगों की निःशुल्क कुंडली बनाई थी। इसके अलावा अखबारों में भी अपने ज्योतिष लेख के लिए प्रचलित थे। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को ही किया गया।