आर.के. मेमोरियल सोसायटी संयोजक डॉ. सपना कुकरेजा एक दशक से लगातार गरीब मजदूर वृद्ध लोगों की सेवा में अग्रसर है। सपना कुकरेजा एक दशक से गरीब तबके से लेकर गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों की सेवा कर रही है। जीवन में कई उतार-चढ़ाव और चुनौतियों के बावजूद डॉक्टर सपना कुकरेजा ने अपनी सेवा का मार्ग नहीं छोड़ा।
कोरोना काल में भी विगत 1 माह से गरीब जरूरतमंद लोगों को 1 माह का सूखा राशन उनके निवास स्थान और कभी अपने निवास स्थान में भी दे रही है। कई जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहयोग भी किया। उनकी सेवा भावना लगातार जारी है विगत 1 वर्ष पूर्व उनके पति का देहांत हो गया। उसके बाद भी सेवा का कार्य रुका नहीं निरंतर जारी है।
इस शुभ कार्य में कविता निभानी, प्रिया मंगलानी, विनीता मोटवानी, माया लखानी, हेमा आठवानी, रित ख्यानी, प्रिया, रामचंद्र, निर्मल सचदेव, मधु मिश्रा, सोनिया नीजानी, ममता मिश्रा, गितीका नागदेव, सीमा बड़वानी, रवि माधवानी, अश्वनी मिश्रा, राज श्रीवास, सूरज जेठानी एवं अन्य सदस्यों का सहयोग मिल राह है ।