सिंधी समाज के ईष्ट देवता श्री झूलेलाल भगवान के 24वे वंशज परम पूज्य ठकुर साईं आसनलाल साहिब जी की जयंती मसानगंज स्थित सिंधी गुरुद्वारे में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
सर्वप्रथम भगवान झूलेलाल जी के फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अमर भाई साहब के द्वारा भक्ति भरे भजन गाय गए। चादर में ढक जाए झूलेलाल मुंजा…लाल झूले लाल झूले लाल…,ज्योति ने वारा लाल साई…,पर पुडाइनो झूलेलाल…ऐसे कई भक्ति भरे भजन गाए।
घर बैठे भक्तों नेे सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम का आनंद लिया। आखिर में गुरुद्वारे के भाई साहब अमर रूपानी द्वारा साईं आसनलाल साहिब की आरती की गई। तत्पश्चात पल्लव पाकर, अरदास करके कोरोना महामारी समाप्त हो इसके लिए साईं जी से प्रार्थना की गई। अंत में मीठी सेसा का प्रसाद भोग लगाकर साध-संगत में प्रसाद वितरण किया गया ।