विवाह के लिए जून व जुलाई में 23 मुहूर्त, बंध सकेंगे विवाह के बंधन
कोरोना संक्रमण के मामले जिस गति से बढ़ रहे है। यह चिंता का विषय है ऐसे में शहर में लाॅक डाउन तो है साथ ही बिलासपुर कलेक्टर व सूरजपुर कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण के कारण शादियों पर रोक लगा दी है।
शनिवार से जो भी शादियां होनी थी उनको मिली हुई अनुमति भी निरस्त कर दी गई है। इसके लिए शुक्रवार को कलेक्टर ने आदेश जारी किया। इसमें साफ-साफ कहा गया है कि कल से शादियोें पर रोक लगाई जा रही है।
आगामी आदेश तक दोनों ही जगह सभी शादियां निरस्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिया है कि शनिवार से सभी अनुमति खत्म की व्यवस्था की जाए।
इस संबंध में एक लिखित आदेश भी जारी करके और उसकी रसीद जरूर प्राप्त कर ले। इससे पहले शादी में सिर्फ 8 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई थी।
शादियों के लिए अब करना होगा इंतजार
बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते शासन ने यह आदेश जारी किया हैं। ताकि भीड़ या किसी भी जगह पर एक साथ अधिक लोग एकत्रित न हो सके। अब शादियों के लिए आगामी आदेश तक इंतजार करना होगा।