बिलासपुर. नगर की सामाजिक संस्था भारतीय सिंधु सभा की आम बैठक विगत दिनों एक निजी होटल में संपन्न हुई। जिसमे कि समिति के अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने एवं नया अध्यक्ष नियुक्त करने हेतु चर्चा की गई. साथ ही इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की भी आम सहमति हुई। जिसमें जिला प्रशासन से स्वीकृति के बाद अमल किया जाएगा तथा पिछले कार्य काल का आय -व्यय ब्यौरा भी पेश किया गया|
चूंकि नए अध्यक्ष के चयन हेतु यह सहमति भी बनी की उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद इस बारे में चर्चा की जाएगी। पिछले कार्यकाल के 1 वर्ष में कोरोना काल के दौरान कोई भी गतिविधि एवं कार्यक्रम न होने की वजह से संस्था द्वारा पुराने अध्यक्ष को ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की अवधि तक कार्यभार मुक्त न कर उसके पश्चात निर्णय लिया जाएगा। बैठक में आयुष्मान कार्ड हेतु शिविर लगाने का प्रस्ताव रखा गया। जिसे सभी सदस्यों ने हर्ष ध्वनि से उसे पारित किया। स्थानीय भक्त कंवर राम नगर, सिंधी कॉलोनी स्थित पूज्य सिंधी पंचायत भवन एवं बंधवापारा हेमू नगर के पूज्य सिंधी पंचायत भवन में 12 तारीख रविवार को संयुक्त रुप से शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें सिंधी समाज के अधिक से अधिक हितग्राही लाभान्वित होंगे इस बैठक में अर्जुन तीर्थानी,धनराज आहूजा, हरीश भागवानी ,रमेश लालवानी, हुंदराज मोटवानी, शंकर मनचंदा, मोहन जेसवानी,जगदीश जज्ञासी, भरत आडवाणी ,राम सुखीजा, प्रताप आईलानी ,मोहन मोटवानी , नानक खटूजा, रमेश मेहरचंदानी,अमर चावला, नवीन जादवानी, अमर पमनानी, कैलाश आयलानी, हरगुना कारडा, नंदलाल पोपटानी विनोद रायकेश एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।