सामाजिक संस्था कदम के सदस्य जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर की सहायता
बिलासपुर.सामाजिक संस्था कदम फाउंडेशन विगत दो वर्षो से नेत्रदान सम्बन्धी भ्रांतियों तथा अन्य सामाजिक कुरीतियों के निराकरण हेतु निरंतर जागरुकता अभियान चला रही है।
इसी अभियान से इंस्पायर हो कर ग्रुप के युवा साथी आकाश छाबड़ा ने अपने स्वर्गीय पिता की प्रथम पुणयतिथि पर आडम्बर से दूर होकर जरूरतमंदों के बीच पहुंचे। अत्यन्त सादे समारोह में अपने कुटुम्ब परिजन के साथ मिलकर कदम फाउंडेशन के सानिध्य में
रेलवे स्टेशन के पास स्थित कुष्ठ रोगियों के आश्रम में जाकर स्नेह व आदर पूर्वक महिलाओं को साड़ियां पुरुषों को टी-शर्ट बरमूडा व बच्ची को खिलौने तथा फल फ्रूट व मिष्ठान का वितरण कर नर में ही नारायण वाली उक्ति को चरितार्थ किया।
इस भाव भरे कार्यक्रम में संतोष कौर छाबड़ा, रीना गुंबर , खुशी गुंबर , आकाश छाबड़ा , रेखा आहूजा , डॉ.अनिता अग्रवाल व सतराम जेठमलानी का सक्रिय योगदान रहा।