60 साल से अधिक उम्र के 346 लोगों को लगा कोरोना का टीका
बिलासपुर.बिलासपुर में सोमवार से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन जिले में बनाए गए 8 सेंटरों में 346 लोगों को टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार उन्होंने पहले दिन प्रति सेंटर में 100 लोगों को टीकाकरण के हिसाब से 800 लोगों को वैक्सीनेशन करने लक्ष्य रखा था।
पहले दिन लोगों ने टीका लगवाने में रुचि तो दिखाईए लेकिन सभी लोगों को टीका नहीं लग सका है। 800 वृद्धों में से 346 को ही टीका लग पाया है। शेष लोगों को अगले दिन यानि मंगलवार को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.मनोज सैम्युअल ने बताया 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन 1 मार्च से किया जाना था।
टीकाकरण के दौरान उन्हें कोई परेशानी न हो इसे देखते हुए 8 अलग-अलग टीकाकरण सेंटर बनाए गए थे। पहले विभाग ने दो ही टीकाकरण केंद्र बनाए थे, लेकिन बाद में लोगों की संख्या औरउनकी परेशानी को देखते हुए आठ सेंटर बनाए गए। हर सेंटर पर 100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था।
तय समय के अनुसार सोमवार सुबह 9 बजे से टीकाकरण शुरू हो गया था, जो कि शाम पांच बजे तक चला। जिन आठ सेंटरों में टीकाकरण किया गया उसमें तीन सरकारी जिला अस्पताल, सिम्स और आयुर्वेद अस्पताल के अलावा पांच निजी क्षेत्र के हॉस्पिटल मार्क हॉस्पिटल, लाल चंदानी, स्काई, श्री कृष्णा और मेहता चिल्ड्रेन अस्पताल शामिल हैं।